दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ी और उत्तम नगर पुलिस ने बरामद किए 2 मोबाइल फोन - दिल्ली द्वारका में पुलिस टीम ने चोरी के मोबाइल बरामद किए

डाबड़ी और उत्तम नगर थाना की पुलिस चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.जिनके पास से यह मोबाइल बरामद किए गए उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया है.

Dabri and Uttam Nagar Police recovered two mobile phones in Delhi
द्वारका थाना

By

Published : Feb 27, 2021, 1:22 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिला के डाबड़ी और उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका जिला पुलिस लगातार चोरी हुए और छीने गए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद करने की मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में पहले मामले में डाबड़ी थाना एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से एक मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उसे बरामद कर लिया.

पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस के एएसआई ने गोली मारकर की आत्महत्यावहीं दूसरे मामले में उत्तम नगर थाना एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से चोरी के एक मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, जिनके पास से यह मोबाइल बरामद किए गए उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया है. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details