दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ी 48 लाख की इलेक्ट्रिक प्रेस! - इलेक्ट्रिक प्रेस में छिपा रखा था सोना

कस्टम के अनुसार जब्त किए गए सोने की कीमत 48 लाख 46 हज़ार से ज्यादा है. जिसके बाद कस्टम ने उस यात्री को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया. जबकि बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 16, 2019, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: दुबई से इलेक्ट्रिक प्रेस में सोना छुपाकर लाने वाले एक भारतीय यात्री को कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सोने को भी जब्त कर लिया है. कस्टम के अनुसार जब्त किए गए सोने का वजन 1280 ग्राम है.

आईजीआई पर 48 लाख का सोना जब्त

कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया की दुबई से आए इस यात्री द्वारा ग्रीन चैनेल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उस पर शक़ हुआ. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उस यात्री और उसके समान की तलाशी ली. तालाशी के दौरान यात्री के पास एक इलेक्ट्रिक आयरन (प्रेस) मिला. जिसके अंदर सोने का फिलामेंट छुपा रखा था, और उस फिलामेंट का वजन 1280 ग्राम था.

सोना जब्त

प्रेस के फिलामेंटम में इनबिल्ट था सोना

जांच में देखा कि इलेक्ट्रिक प्रेस के फिलामेंट में सोने को इनबिल्ट किया गया था. और ऊपर से सिल्वर कोट कर दिया गया था. जब कस्टम की टीम ने इलेक्ट्रिक प्रेस को खोला और फिलामेंट को रगड़ कर साफ किया तो अंदर से गोल्ड निकल गया. कस्टम के अनुसार जब्त किए गए सोने की कीमत 48 लाख 46 हज़ार से ज्यादा है. जिसके बाद कस्टम ने उस यात्री को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया. जबकि बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details