नई दिल्ली: दुबई से इलेक्ट्रिक प्रेस में सोना छुपाकर लाने वाले एक भारतीय यात्री को कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सोने को भी जब्त कर लिया है. कस्टम के अनुसार जब्त किए गए सोने का वजन 1280 ग्राम है.
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया की दुबई से आए इस यात्री द्वारा ग्रीन चैनेल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उस पर शक़ हुआ. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उस यात्री और उसके समान की तलाशी ली. तालाशी के दौरान यात्री के पास एक इलेक्ट्रिक आयरन (प्रेस) मिला. जिसके अंदर सोने का फिलामेंट छुपा रखा था, और उस फिलामेंट का वजन 1280 ग्राम था.