नई दिल्ली:राजधानी के द्वारका इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का दर्शन किया. इस अवसर मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया, जिससे मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनी.
मंदिर में द्वारका सेक्टर नौ से पहुंची अनीता ने बताया कि वह काफी सालों से यहां आ रही हैं. यहां की आबोहवा उन्हें काफी अच्छी लगती है. उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लोगों से द्वारका इस्कॉन मंदिर आने के लिए आग्रह भी किया. वहीं, रिंकी सिंह ने कहा कि उन्हें इस्कॉन मंदिर में शांति मिलती है. साथ ही यहां होने वाले भक्तिमय कार्यक्रम उन्हें बहुत आकर्षित करते हैं. उनके अलावा मंजू दुआ नामक महिला ने बताया कि वे 2002 से इस्कॉन मंदिर आ रही हैं और वह अपने शादी की सालगिरह भी यहीं मनाती हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अक्सर यहां आते हैं.