दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में भक्तों का लगा तांता, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे - द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर

Crowd of devotees gathered in ISKCON temple: दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में गुरुवार को धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई. इसी कड़ी में द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया.

Crowd of devotees gathered in ISKCON temple delhi
Crowd of devotees gathered in ISKCON temple delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 8:39 PM IST

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर पहुंचे लोग

नई दिल्ली:राजधानी के द्वारका इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का दर्शन किया. इस अवसर मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया, जिससे मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनी.

मंदिर में द्वारका सेक्टर नौ से पहुंची अनीता ने बताया कि वह काफी सालों से यहां आ रही हैं. यहां की आबोहवा उन्हें काफी अच्छी लगती है. उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लोगों से द्वारका इस्कॉन मंदिर आने के लिए आग्रह भी किया. वहीं, रिंकी सिंह ने कहा कि उन्हें इस्कॉन मंदिर में शांति मिलती है. साथ ही यहां होने वाले भक्तिमय कार्यक्रम उन्हें बहुत आकर्षित करते हैं. उनके अलावा मंजू दुआ नामक महिला ने बताया कि वे 2002 से इस्कॉन मंदिर आ रही हैं और वह अपने शादी की सालगिरह भी यहीं मनाती हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अक्सर यहां आते हैं.

इससे पहले इस्कॉन मंदिर में आधिवास समारोह मनाया गया था, जिसमें नृसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया था. यज्ञ में सैकड़ों भक्तों ने वैदिक मंत्रों पर आहूति देकर भगवान नरसिंह से प्रार्थना की थी. साथ ही भक्तों ने एक दूसरे को पवित्र धागा बंधा जो का रक्षा का प्रतीक है. समारोह के दौरान भगवान श्रीकृष्ण को 27 वस्त्रों के साथ गंगा नदी से लाई गई पवित्र मिट्टी, गंध, धान की फसल, दूर्वा घास एवं अन्य चीजें भेंट की गई थी.

यहां भी पढ़ें-Janmashtmi 2023: दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए किए गए ये इंतजाम

यहां भी पढ़ें-Kalkaji Mandir Delhi: कालका की जयंती के पावन अवसर पर कालकाजी मंदिर में यज्ञ का अनुष्ठान किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details