नई दिल्ली:राजधानी के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को भी श्रद्धा के भाई और पिता का क्रॉस एग्जामिनेशन जारी रहा. दोपहर दो बजे शुरू हुए क्रॉस एग्जामिनेशन में आरोपी आफताब पूनावाला भी मौजूद रहा. इस दौरान श्रद्धा के भाई ने कोर्ट में अपनी बातें रखी. श्रद्धा के पिता के वकील अमित प्रसाद ने बताया कि अभी तक अभियोजन पक्ष ने केस को पूरा सपोर्ट किया है, आगे भी सपोर्ट करने की उम्मीद है.
साकेत कोर्ट में फास्ट ट्रैक स्तर पर सुनवाई: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में साकेत कोर्ट में फास्ट ट्रैक स्तर पर सुनवाई हो रही है. लगातार गवाहों और सबूत को पेश किया जा रहा है. श्रद्धा के भाई का क्रॉस एग्जामिनेशन शुक्रवार को पूरा हो गया. अब सोमवार को दोपहर दो बजे से श्रद्धा के पिता का एग्जामिनेशन फिर शुरू होगा. गुरुवार को क्रॉस एग्जामिनेशन के समय श्रद्धा के पिता ने कोर्ट में बताया था कि आफताब ने उनको खुद जानकारी दी थी कि उसने श्रद्धा को गला घोट कर मारा था और उसके बाद उसके टुकड़े किए थे.