नई दिल्ली:दिल्ली में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन नए आपराधिक गतिविधियां सामने आती हैं. इस दौरान एक चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं जिनसे यह पता चलता है कि इस साल दिल्ली में आपराधिक मामलों में कमी आई है. यह कमी 1 से 10 सितंबर के बीच के आंकड़ों में आई है. साल 2023 में 1 से 10 सितंबर के बीच जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ाई से लागू किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण पिछले साल के मुकाबले करीब 60 प्रतिशत तक आपराधिक गतिविधि में गिरावट आई है.
60 फीसदी तक की कमी:जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे. इस दौरान दिल्ली में कई अन्य प्रतिबंध भी लगे थे, जिस कारण 1 से 10 सितंबर के बीच आपराधिक वारदातों में काफी कमी देखी गई है. इस दौरान वाहन चोरी की वारदातों में 60 फीसदी की कमी आई. आठ से 10 सितंबर तक यानी तीन दिन के दौरान सारी वारदातों में 60 फीसदी की कमी आई है.
ये भी पढ़ें:Delhi Crime: स्पेशल सेल ने दो लेडी आर्म्स सप्लायर्स को दबोचा, 10 पिस्टल बरामद