नई दिल्ली:उत्तर पूर्वीदिल्ली के चांद बाद हिंसा मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन, उसके भाई समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच मंगलवार को चार्जशीट दाखिल करेगी. आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में क्राइम ब्रांच की ओर से चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
ताहिर हुसैन पर क्राइम ब्रांच की चार्जशीट
करीब 1000 पन्नों की है चार्जशीट
आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. जिसमें ताहिर हुसैन उसके भाई और उसके समर्थकों पर दंगों की साजिश और हिंसा में शामिल होने के सबूत समेत कई खुलासे किए गए हैं. चांद बाग में आम आदमी पार्टी से निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे. पुलिस ने उसके छत से हिंसा में इस्तेमाल किए गए सामान को भी बरामद किया था, जिसका जिक्र चार्जशीट में भी है.
दंगों में भी शामिल रहा है ताहिर हुसैन
गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा के दौरान मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों ने भी कथित तौर पर ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया था. उस पर ये भी आरोप है कि 25 और 26 फरवरी को पथराव के दौरान उसके छत से पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए थे. अब इन सब मामलों में आज क्राइम ब्रांच कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन उसके भाई समेत 15 करीबियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.