ग्रेटर नोएडा में कपिल देव नई दिल्ली/नोएडा :मशहूर क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां पर उन्होंने डेल्टा टू में बनाई गई कपिल देव लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर गांव और शहर में इस तरह की लाइब्रेरी होनी चाहिए, ताकि युवाओं को चीजों का सही ज्ञान हो सके और वह देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सके. ग्रामीणों की ओर से चलाई गई इस मुहिम के तहत डेल्टा टू में लाइब्रेरी बनाई गई हैं. इस दौरान दादरी विधानसभा से विधायक तेजपाल नागर कार्यक्रम में उपस्थित रहे. पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.
कपिल देव ने कहा कि जो युवा पीढ़ी, पढ़ाई में रुचि रखते हैं वह लाइब्रेरी आकर आसानी से अध्ययन कर सकते हैं. देश को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना सहयोग दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की लाइब्रेरी देश के हर गांव और शहर में होनी चाहिए, ताकि युवाओं को पढ़ने में रुचि हो. ग्रामीणों की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम को उन्होंने सराहा और इस योजना में शामिल किए जाने को लेकर वे उत्साहित भी नजर आए.
ये भी पढ़ें :नोएडा में सिलेंडर फटने से लगी आग, दो मासूमों की झुलसने से हुई मौत, 4 लोग घायल
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में अधिकांश गांवों में लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को पढ़ाई के लिए एक उचित माहौल और स्थान मिल रहा है. यहां पर कई तरह की किताबें रखी हुई हैं, जिनसे बच्चे आसानी से अध्ययन कर सकते हैं और कई तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकते हैं.
ग्राम पाठशाला समिति के लाल बाहर सिंह ने बताया की उनकी समिति के पूरे देश में गांवों और शहरों में लाइब्रेरी बनाने का बीड़ा उठाया है. वह गांव-गांव में लाइब्रेरी बना रहे हैं, जिससे युवा कई तरह की तैयारियां कर सकते हैं. युवा ज्ञान के साथ-साथ रोजगार की तरफ भी अग्रसर हो रहे हैं. इन लाइब्रेरियों में किताबों के अलावा वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. बहुत से युवा प्रतियोगिताओं में सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले ढाई साल में देश में लगभग 500 लाइब्रेरी खुलवा चुके हैं. ये लाइब्रेरी स्थानीय लोगों की तरफ से खोली जाती हैं. उनका लक्ष्य 2027 तक देश भर के सभी गांवों और शहरों में लाइब्रेरी खोलने का है. इसको लेकर उनकी टीम लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें :नोएडा में मिजोरम की युवती से दुष्कर्म करने का किया गया प्रयास, आरोपी की तलाश शुरू