नई दिल्लीःकोविड-19 को लेकरपूरे देश में लॉकडाउन को 15 दिन पूरे हो चुके हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जितना जरूरी लॉकडाउन है, उतना ही जरूरी साफ-सफाई भी है.
जान जोखिम में डाल हर रोज साफ-सफाई कर रहे हैं कर्मचारी वहीं साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम पर है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुराड़ी इलाके में हर दूसरे दिन सफाई कर्मचारी कालोनियों में पहुंचकर गलियों में झाड़ू और नालियों की साफ सफाई का काम कर रहे हैं.
बुराड़ी इलाके के वॉर्ड नंबर 10 के चंदन विहार कॉलोनी में भी हर दूसरे दिन सफाई कर्मचारी गलियों में झाड़ू लगाने और नालियों की सफाई करने पहुंच रहे हैं. इन लोगों को इस बात की जानकारी भी है कि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है.
वहीं बाहर निकलते से इन्हें भी इस बीमारी का खतरा बना हुआ है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के बीच में सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ लोगों से यह अपील भी कर रहे हैं कि हर व्यक्ति अपने आसपास साफ सफाई रखें.
देशभर में बढ़ते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह जरूरी भी है कि अब सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ हर व्यक्ति अपने जिम्मेदारी समझे और अपने आसपास के एरिया को साफ और स्वच्छ रखें, तभी हम इस जंग को जीत पाएंगे.