नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्तावेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले के आरोपी और कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई करते हुए दीपक तलवार के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है.
कोर्ट ने कल यानि 15 मार्च को दीपक तलवार को पेश करने का आदेश दिया है. दीपक तलवार फिलहाल जेल में बंद है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि दीपक तलवार के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के नए मामलों का पता चला है. इसके लिए दीपक तलवार से पूछताछ की जरुरत है.
तलवार ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका
दीपक तलवार ने पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है जो अभी लंबित है. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गलत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दायर की है. दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गैरकानूनी बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है.