नई दिल्ली/गाजियाबाद :देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से उद्घाटन किया था. 21 अक्टूबर को नमो भारत का संचालन सुबह 6 से रात 11:00 बजे तक आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया. इससे पहले लोगों को अब तक घंटों सफर कर दिल्ली पहुंचना पड़ता था, मगर अब इस सर्विस की शुरुआत होने के बाद मिनटों में दिल्ली तक सफर किया जा सकेगा. पहले ही दिन करीब 10 हजार यात्रियों ने इस ट्रेन का सफर किया.
नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद लगातार यात्री आरटीएस स्टेशन का रुखकर रैपिड ड्रिल में सफर करने के लिए पहुंच रहे हैं. पहले दिन नमो भारत में तकरीबन दस हजार लोगों ने तेज स्पीड वाले सफर का आनंद लिया. वहीं, प्ले स्टोर से करीब 2000 लोगों ने टिकट के लिए लांच किया गया. रैपिडेक्स नमो भारत मोबाइल कनेक्ट एप डाउनलोड किया. अंतिम अपडेट तक नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या ने दस हजार का आंकड़ा पार कर लिया है.
शनिवार को अधिकतर लोग परिवार के साथ रैपिडेक्स की यात्रा करने पहुंच रहे थे. आरटीएस के प्रत्येक स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले यात्री को फर्स्ट पैसेंजर का एनसीईआरटी सी द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया. साथ ही सभी यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश करने पर गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. देश की पहली नमो भारत में यात्रा करने के लिए केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचे.