दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरएके कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, 175 नर्सिंग छात्रा-छात्राओं को मिली डिग्रियां - आरएके कॉलेज ऑफ नर्सिंग

Convocation organized in RAK College of Nursing: दिल्ली स्थित राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एमएससी के 46 और बीएससी के 129 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई. इस दौरान कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

Indira Gandhi National Open University
Indira Gandhi National Open University

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2023, 8:34 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन इसके लाजपत नगर स्थित परिसर में किया गया. इस दौरान एमएससी के 46 और बीएससी के 129 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई. इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य विनोद के पॉल मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने कहा कि नर्सिंग का पेशा मरीजों की सेवा और सद्भाव से जुड़ा हुआ है. कोरोना काल में भी नर्सों ने डटकर अपने कर्तव्य का पालन किया और उन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की.

इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजेज के प्रोफेसर बलराम पाणी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में नर्सिंग सलाहकार डॉ. दीपिका सी. खाखा सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. कॉलेज की कार्यवाहक वाइस प्रिंसिपल डॉ. डेजी थॉमस के भाषण के बाद नर्सिंग शिक्षा विभाग की एचओडी मधुमिता डे ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. वहीं मुख्य अतिथि डॉ. विनोद के. पॉल द्वारा मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में नृत्य नाटक का अयोजन, विश्व को दिया सद्भावना का संदेश

समारोह का समापन कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग की एचओडी सरिता शोकंधा द्वारा दी गई नर्सिंग शपथ के साथ हुआ. बता दें कि राजकुमारी अमृतकौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग का वित्तीय नियंत्रण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा होता है और यह शैक्षणिक रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है. यह कॉलेज 1946 में स्थापित हुआ था और देश की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरी करने हेतु युवा महिलाओं को व्यवसायिक नर्सों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आरंभ में बी.एस.सी (ऑनर्स) नर्सिंग कार्यक्रम शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details