नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में मुगल बादशाह अकबर की जीवनी पर आधारित किताब 'अल्लाहु अकबर' को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि ये किताब मनु मुग्धा शर्मा ने लिखी है जो हाल ही में रिलीज हुई है. इस किताब पर विवाद सिर्फ इसके टाइटल को लेकर खड़ा हुआ है.
शिकायतकर्ता अधिवक्ता मसरूर सिद्दीकी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मुग्धा शर्मा ने बादशाह अकबर की ज़िंदगी पर किताब लिखी है. जिसके टाइटिल से एक समाज को दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जब ये किताब एक इंसान की जीवनी पर लिखी गयी है तो उसका टाइटल अल्लाहु अकबर नहीं होना चाहिए. मसरूर सिद्दीकी ने कहा कि अल्लाहु अक़बर हमारी अज़ान का नमाज़ का हिस्सा है. ये तकबीर है जिसका मतलब है कि 'अल्लाह सब से बड़ा और अज़ीम है, उससे बड़ा कोई नहीं है'.