दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अल्लाहु अकबर' किताब पर हुआ विवाद, शीर्षक बदलने की मांग - Advocate Masroor Siddiqui

मुगल बादशाह अकबर की जीवनी पर आधारित किताब अल्लाहु अकबर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ये किताब मनु मुग्धा शर्मा ने लिखी है. जिसे लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advocate Masroor Siddiqui
अधिवक्ता मसरूर सिद्दीकी

By

Published : Aug 9, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में मुगल बादशाह अकबर की जीवनी पर आधारित किताब 'अल्लाहु अकबर' को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि ये किताब मनु मुग्धा शर्मा ने लिखी है जो हाल ही में रिलीज हुई है. इस किताब पर विवाद सिर्फ इसके टाइटल को लेकर खड़ा हुआ है.

मुगल बादशाह अकबर की जीवनी पर आधारित किताब के टाइटल पर विवाद

शिकायतकर्ता अधिवक्ता मसरूर सिद्दीकी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मुग्धा शर्मा ने बादशाह अकबर की ज़िंदगी पर किताब लिखी है. जिसके टाइटिल से एक समाज को दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जब ये किताब एक इंसान की जीवनी पर लिखी गयी है तो उसका टाइटल अल्लाहु अकबर नहीं होना चाहिए. मसरूर सिद्दीकी ने कहा कि अल्लाहु अक़बर हमारी अज़ान का नमाज़ का हिस्सा है. ये तकबीर है जिसका मतलब है कि 'अल्लाह सब से बड़ा और अज़ीम है, उससे बड़ा कोई नहीं है'.

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से शिकायत

इस किताब का टाइटल अल्लाहु अकबर रख कर अकबर बादशाह की तुलना अल्लाह से की गई है. जिससे एक समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में किताब के लेखक से ऐतराज़ दर्ज करा दिया है और कह दिया है कि वो इस टाइटल को बदल लें, क्योंकि इससे एक खास समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है. मसरूर सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य आतिफ रशीद को शिकायत कर दी है और अल्पसंख्यक आयोग इस मामले को देख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details