नई दिल्ली:कनॉट प्लेस पुलिस ने नाराज होकर घर से निकलने के बाद घर का रास्ता भूले एक लड़के के पिता से संपर्क कर उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने भटके लड़के को पुरी रात सुरक्षित थाने में रखा, जहां आज सुबह पहुंचकर उसके पिता वापस उसे घर ले गए.
पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात जब पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी तो उनकी नजर कनॉट प्लेस में अकेले बैठे एक लड़के पर पड़ी. पूछताछ में लड़के ने बताया कि उसके पिता ने उसे खेतों में पानी डालने के लिए कहा था, जिससे नाराज होकर वो घर से बाहर निकल गया और घूमते-घूमते भटक कर कनॉट प्लेस पहुंच गया. उसे घर वापसी का रास्ता भी नहीं मालूम है.