नई दिल्ली:देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है और इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए है. वही आज दिल्ली में लगभग हर एक पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन जनता पर सरकार को नहीं तरस
बढ़े हुए दामों को लेकर केंद्र व दिल्ली सरकार के खिलाफ करोल बाग के पेट्रोल पंप पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने सरकार से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप के बाहर हाथ मे बैनर-पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में कभी भी डीजल के दाम पट्रोल से महंगा नहीं हुए, लेकिन सरकार लॉकडाउन के बाद इस महामारी की मार झेल रही जनता पर बिल्कुल तरस नहीं खा रही है.
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
दरअसल, कांग्रेस ने आज देशभर में पेट्रल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक’ नामक अभियान चलाया. बता दें कि बीते 21 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेजी से बढ़ी है और इन दिनों में पेट्रोल की कीमत में 9.12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम 11.01 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए.