नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरु की गई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता आये थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कांग्रेस महासचिव व पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिला. आज हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग आंदोलन में शामिल हुए.
अनवर ने कहा कि यह यात्रा बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति-केंद्रीकरण के ख़िलाफ जन-जागरण का काम कर रही है. इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए सभी वर्गों के लोग एक साथ आए. यह यात्रा भारत की एकता, सांस्कृतिक विविधता और भारत वासियों के अविश्वसनीय धैर्य का उत्सव रही.