दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: अम्बेडकर नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सुभाष चोपड़ा - etv bharat

अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यदुराज के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुभाष चोपड़ा पहुंचे, इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा.

congress leader Subhash Chopra arrives to inaugurate Ambedkar nagar Election Office in delhi
अम्बेडकर नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सुभाष चोपड़ा

By

Published : Jan 28, 2020, 5:45 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चुनावी सरगर्मी तेज है. राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा पहुंचे. इस दौरान वो केजरीवाल सरकार पर बरसे और कहा कि अंबेडकर नगर सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है यहां से हमारे प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे.

अम्बेडकर नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सुभाष चोपड़ा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विकास के लिए संकल्पित है. दिल्ली को केरोसिन फ्री हमने किया, सीएनजी लाए, बेस्ट राजधानी बनाई.

'केजरीवाल ने लिया सबसे बड़ा सरकारी घर'
साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार पर बरसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार कुछ काम नहीं कर पाई. फ्री पानी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ा स्कैंडल है. वहीं उन्होंने जामिया और शाहीन बाग के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जब बच्चे पीट रहे थे तो केजरीवाल कहां थे. केजरीवाल ने कहा था कि वह सरकारी घर नहीं लेंगे और सबसे बड़ा घर ले लिया है. उन्होंने कहा कि चौधरी प्रेम सिंह ने यहां के लोगों की सेवा की है. उनको लोगों का समर्थन मिला है उसी तरह उनके पुत्र को भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details