नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में नगर निगम का चुनाव होने में करीब डेढ़ हफ्ते का वक्त बाकी है. ऐसे में सभी प्रत्याशी जनसमर्थन हासिल करने के लिए तमाम कवायद कर रहे हैं. जहां एक तरफ प्रत्याशी जनता के बीच जाकर जनसमर्थन हासिल करने की कवायद कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियों के बड़े नेता गाजियाबाद आकर लोगों से अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत के लिए लोगों से जनसमर्थन मांगा.
प्रदीप नरवाल ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों के बीच जा चुके हैं. यूपी के सभी नगर निकायों में कांग्रेस बहुत ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. जनता समझ चुकी है कि बीजेपी को हराने की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में हिम्मत नहीं है. ऐसे में कांग्रेस को जनता एक विकल्प के रूप में देख रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि 4 मई के बाद गाजियाबाद में कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.