नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सरेआम हथियार के बल पर कार लूटकर फरार हो रहे हैं. ऐसा ही एक कार लूट का सनसनीखेज मामला बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में सामने आया है. हथियारबंद बदमाशों ने शाम 6 बजे के आसपास एक शख्स से उसकी सेलेरो गाड़ी लूटकर फरार हो गए. जिनसे कार लूटी गई उनका नाम अनिल कुमार है, वह दिल्ली सरकार में फार्मासिस्ट के पद पर काम करते हैं.
अनिल के बड़े भाई डॉ. नरेश कुमार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता है. उन्होंने इस मामले की सूचना दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी ट्वीट करके दी है. उन्होंने बताया कि रात 9 बजे के आसपास पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जांच में पता चला कि दो बाइक पर चार बदमाश आए थे. उन्होंने गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. जब अनिल खेत से निकलकर गाड़ी में बैठकर वापस घर जाने वाले थे. उसी दौरान अचानक बदमाश उनके पास पहुंचे और सिर पर हेलमेट मारा.