नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश जोशी ने पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. राकेश जोशी ने बताया कि 1998 में जब दिल्ली में पानी के लिए त्राहि- त्राहि मची हुई थी, तब कांग्रेस की सरकार ने दिल्ली में पानी की व्यवस्था की. लोगों को 24 घंटो तक पानी मुहैया कराया. लेकिन आज के समय दिल्ली सरकार द्वारा दिए जा रहे पानी के सभी सैंपल फैल हो रहे है.
एक रिपोर्ट के अनुसार देश में दिल्ली की जनता सबसे गंदा पानी पी रही है. जिसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार है. राकेश के अनुसार ने दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के सेहत से खिलवाड़ कर रही है. केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को न साफ वातावरण दे रही है और न ही साफ पानी दे रही है.
'जितनी सांसे मिली है उतनी तो ले लेने दीजिये'