गाजियाबाद में एक कन्फेक्शनरी शॉप में लगी आग नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इन दिनों आगजनी की घटनाएं खूब हो रही है. ताजा मामला वैशाली सेक्टर-1 स्थित श्रीजी बाजार का है. यहां शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में भीषण आग लग गई. इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई. फायर यूनिट ने बिना देर किए शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया:आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी देर में ही इसने पूरे कन्फेक्शनरी शॉप को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान के ऊपर फ्लैट बने हुए थे. फायर ब्रिगेड ने समझदारी दिखाते हुए फ्लैट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. साथ ही फायर कर्मियों द्वारा आग को फ्लैट तक पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया. गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:Fire Incident In Ghaziabad: जिला अस्पताल के सीएमएस कक्ष में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आज सुबह 7 बजे सूचना प्राप्त हुई कि वैशाली के सेक्टर-1 स्थित श्रीजी बाजार में आग लग गई. सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम ने देखा कि दुकान से आग की लपटें और काला धुआं बहुत तेजी से निकल रहा है. फायर कर्मियों द्वारा दोनों तरफ से दुकान के शटर को काटते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया गया. अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि दुकान में रखे फ्रीजर में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी, जो कि धीरे-धीरे दुकान में फैल गई. फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और मामले में आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:बुलढाणा में देर रात टायर फटने से पलटी बस में लगी आग, झुलसने से 25 यात्रियों की मौत, पीएम और सीएम ने जताया शोक