नई दिल्ली: अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में नक्शा फाड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन के खिलाफ प्रदेश बीजेपी ने पुलिस में शिकायत की है. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में इस संबंध में शिकायत दी गई है.
प्रदेश बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा के अभिषेक दुबे ने राजीव धवन के खिलाफ तिलक मार्ग थाने में लिखित शिकायत दी है. बुधवार को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सुनवाई की. 40वें दिन की सुनवाई के दौरान कोर्ट में तीखी बहस देखने को मिली थी. सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिन्दू महासभा के वकील विकास सिंह की ओर से पेश किये गए नक्शे को फाड़ दिया था.