दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता मनिका बत्रा ने की पुलिस की तारीफ - Delhi Latest News

कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता मनिका बत्रा ने अपने ट्वीट में कहा है कि दिल्ली पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा में लगी हुई है. ऐसे में उन्हें खुद अपना भी ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह पूरी एहतियात बरतते हुए खुद की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें.

Olympic Gold Medal winner Manika Batra praised the work of Delhi Police by tweeting
कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता मनिका बत्रा ने ट्वीट कर सराहा दिल्ली पुलिस का काम

By

Published : Mar 28, 2020, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अधिकांश लोग जहां अपने घरों में रह रहे हैं तो वहीं दिल्ली पुलिस सड़कों पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मौजूद है. इससे अलग हटकर वह गरीब लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी कर रही है. इसे लेकर कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता मनिका बत्रा ने अपना वीडियो ट्वीट कर पुलिस के काम की सराहना की है.

कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता मनिका बत्रा ने ट्वीट कर सराहा दिल्ली पुलिस का काम

मनिका बत्रा ने ट्वीट किए गए अपने वीडियो में कहा है कि आज के समय में जब लोग अपने घरों में बैठे हैं तो ऐसे समय में पुलिस सड़क पर लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इससे अलग हटकर वह लोगों की मदद भी कर रही है ताकि लोग सुरक्षित अपने घर में रह सकें.

ऐसे लोग जिनके पास खाना नहीं है उन्हें पुलिस की तरफ से खाना भी दिया जा रहा है. इस मुश्किल की घड़ी में पुलिस का कान बेहद सराहनीय है और इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है.

पुलिस को भी सुरक्षित रहने की अपील

अपने ट्वीट में मनिका बत्रा ने कहा है कि दिल्ली पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा में लगी हुई है. ऐसे में उन्हें खुद अपना भी ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह पूरी एहतियात बरतते हुए खुद की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details