नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को ठंड और कोहरे की समस्या से सोमवार सुबह सामना करना पड़ा. जहां एक ओर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 से ज्यादा दर्ज किया गया तो वहीं तापमान भी 10 डिग्री के करीब रहा. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के मंगोलपुरी, रोहिणी और आस पास के इलाकों में देखने को मिली जहां ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा. सुबह के वक्त काम पर जाने वाले लोगो को सर्दी के साथ साथ कोहरे की भी मार झेलनी पड़ रही है.
सोमवार सुबह ठंड के साथ सड़को पर कोहरे की चादर बिछ गई, जिससे सड़कों पर विजिबिल्टी बहुत कम हो गई. विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी दिखाई दी. लोग अपने वाहन की लाइट के साथ ऑरेंज इंडिकेटर का प्रयोग करते दिखाई दिए. वहीं, सुबह सैर करने वाले भी कोहरे के कारण चिंतित दिखाई दिए. अब लोगों की आने वाले कुछ दिनों में कोहरे की चादर इसी तरीके से रह सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.
बहरहाल, सोमवार के मौसम के बाद दिल्ली में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में अब आने वाले दिनों में यह मौसम दिल्लीवासियों के लिए और भी परेशानी का सबब बन सकता है. लिहाजा जरूरी है कि घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहन कर पूरी सावधानी के साथ ही बाहर निकले. विशेष तौर पर वाहन चालकों को इस मौसम में खास सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे समय में हादसों की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं तो लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
अलाव जला खुद को सर्दी से बचाने में लगे लोग