नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में दूसरे चरण में निकाय चुनावों को लेकर मतदान होना है. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. 4 मई को उत्तर प्रदेश में पहले चरण में नगर निकाय चुनाव होगा. 5 मई से गाजियाबाद में दिग्गज नेताओं के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी, क्योंकि गाजियाबाद में दूसरे चरण में 11 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे.
रामलीला मैदान में होगा जनसभा का आयोजन:गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें सीएम योगी लोगों को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. मंच पर जिले के सभी जनप्रतिनिधि समेत भाजपा के नगर निकाय के मेयर और अध्यक्ष प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने कवि नगर रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम:डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस कर्मियों की रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए कवायद की जा रही है.