नई दिल्लीः कोरोना के मुद्दे पर सोमवार को जब बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने और अपनी बात रखने के लिए उनके निवास पर पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने मिलने से मना कर दिया. जिसके बाद नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में सभी विधायक मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देकर लौट आए.
भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि दिल्ली सरकार राजधानी में कोरोना से हुई मौतों की सही-सही संख्या जनता को बताएं विधायकों ने दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, अंबेडकर स्टेडियम और छत्रसाल स्टेडियम में अस्थायी अस्पताल बनाने की सलाह भी दी.
लोगों को राशन नहीं मिलने की शिकायत
ज्ञापन में कहा गया है कि राशन की दुकानों व अन्य चिन्हित केंद्रों पर 15-20 दिनों से राशन नहीं पहुंचने के कारण गरीब लोगों को राशन नहीं मिल रहा. वे इन दुकानों के चक्कर काट रहे हैं. इसी प्रकार विधायकों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने के निर्णय को गलत ठहराते हुए इसे वापस लेने की मांग भी की.