नई दिल्ली:किसानों ने आज ट्रैक्टर परेड निकाली थी और दिल्ली में दाखिल होकर वो ऐतिहासिक लाल किले पर पहुंचे. जहां किसानों ने लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराया. ये वही प्राचीर है जहां हर साल प्रधानमंत्री 15 अगस्त को झंडा फहराते और जनता को संबोधित करते हैं.
ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर पर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हुई है, जिसमें 2 किसानों के जख्मी होने की खबर है. इसके अलावा कई किसान प्रदर्शनकारी पुलिस की लाठीचार्ज से जख्मी हुए है.
किसानों ने लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर झंडा फहराया
ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलनः ट्रेन नहीं पकड़ पाने वालों को मिलेगा फुल रिफंड, आदेश जारी
इस समय लाल किले में सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ हजारों किसानों की भीड़ जमा है. किसानों ने लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर झंडा फहराया और सरकार के काले कानूनों के विरुद्ध नारेबाजी की.