नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के एक स्कूल में मिड डे मील में दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. लोनी के प्रेम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सामान्य दिनों की तरह बुधवार को भी बच्चों ने दूध पिया. इसके बाद पेट में दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना की दी गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी मिलते ही तुरंत गाजियाबाद के सीएमओ मौके पर पहुंचे और बच्चों की हालत का जायजा लिया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य है. अस्पताल में बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया जा चुका है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर क्या कुछ मिड डे मील में कमी रही, जिसके बाद बच्चों की अचानक से तबीयत बिगड़ी. छात्र मोहम्मद के मुताबिक स्कूल में उसने दूध पिया था. दूध खट्टा था. सभी बच्चे लाइन में लगकर दूध ले रहे थे. इसके बाद अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी.