नई दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही लोगों की सहानुभूति बटोरने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. इसी क्रम में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सिख समुदाय से कहा कि पॉवर मिलेगा तो जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाए जाने वाले बाल दिवस को खत्म कर देंगे. इसकी जगह वे चार साहबजादे के बलिदान दिन को बाल दिवस मनाने का आदेश पास कर देंगे.
उन्होंने कहा कि वे और उनके पिताजी जो दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वे सिखों के बड़े हिमायती रह चुके हैं. दिल्ली में जब सिख दंगा हुआ था तब वे अपने सभी जानने वालों को घर मे रखे हथियार से सिखों की रक्षा करने की अपील की थी.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि सिखों के लिए वे जो कुछ सांसद रहते हुए कर रहे हैं वे इसलिए क्योंकि उन्हें खुशी मिलती है ऐसा कर. चार साहबजादे की कुर्बानी को लेकर जब उन्होंने संसद में करीब डेढ़ सौ सांसदो से पूछा से उनमें से 140 सांसदों को चार साहबजादे के बलिदान के बारे में कुछ पता नहीं था.