नई दिल्ली:छावला थाना इलाके की पुलिस टीम ने इलाके के रेहड़ी- पटरी दुकानदारों के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया. साथ ही उन्हें मास्क और फूल का वितरण किया. इसके अलावा उनसे DDMA की गाइडलाइन को पालन करने का वादा भी लिया.
दिल्ली पुलिस सतर्क
रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को छावला पुलिस ने बांटा मास्क - छावला पुलिस जागरूकता अभियान
दिल्ली की छावला थाना इलाके की पुलिस टीम ने रेहड़ी- पटरी दुकानदारों के बीच जाकर उन्हें मास्क (chhawala Police distributed masks) बांटा. साथ ही उनसे DDMA की गाइडलाइन को पालन करने का वादा भी लिया.
रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को पुलिस ने बांटा मास्क
दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है और दिल्ली अब अनलॉक होने जा रही है. बावजूद इसके पुलिस कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं चाह रही है. इसलिए लोगों को अभी भी सावधानी और बचाव के लिए जागरूक कर रही है. (chhawala Police distributed masks)
Last Updated : Jun 17, 2021, 3:03 PM IST