दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सस्ती शॉपिंग के हैं दीवाने तो चलिए जनपथ बाजार...50 रुपये में मिलेंगे स्टाइलिश कपड़े

जनपथ की विशेषताओं की बात करें, तो यहां का पटरी बाजार दुनिया भर में मशहूर है और खास बात ये है कि इस पटरी बाजार में डिजाइनर क्लासी और ट्रेंडी लुक वाले कपड़े आपको बेहद ही सस्ते दामों पर मिल जाएंगे.

जनपथ बाजार

By

Published : Oct 19, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप सस्ते में अच्छी और ट्रेंडी शॉपिंग करना चाहते हैं तो दिल्ली का जनपथ बाजार एक ऐसी जगह है जहां आपको सस्ते से सस्ते में कपड़े, चप्पल, जूते, बैग, होम डीकोर, ज्वेलरी सभी मिल जाएंगे. राजधानी के युवाओं के बीच ये बाजार काफी फेमस है और दिल्ली के लड़के-लड़कियां अक्सर यहीं से शॉपिंग करते नजर आते हैं.

जनपथ मार्केट से स्पेशल रिपोर्ट

जनपथ की विशेषताओं की बात करें, तो यहां का पटरी बाजार दुनिया भर में मशहूर है और खास बात ये है कि इस पटरी बाजार में डिजाइनर क्लासी और ट्रेंडी लुक वाले कपड़े आपको बेहद ही सस्ते दामों पर मिल जाएंगे. इसके अलावा इस पटरी बाजार में लड़कियों के अलावा लड़कों के लिए भी काफी बेहतर कलेक्शन है और नए-नए डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

लड़कों के लिए बेहद अच्छा कलेक्शन मौजूद

जनपद के पटरी बाजार में लड़कों के पेंट,टी-शर्ट, कार्गो से लेकर ट्रेंडी कपड़ो तक काफी स्टाइलिश लुक में अवेलेबल हैं. खास बात ये है कि इन कपड़ों की बात की जाए तो ये किसी ब्रांड शॉप में या मॉल में काफी महंगे होते हैं लेकिन पटरी बाजार में इनकी कीमत 200 से 300 रुपये ही रहती है.

सिर्फ 95 रुपये में मिल जाते हैं शानदार कपड़े
इसके अलावा जो सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली चीज इस बाजार में हमें नजर आई वो ये कि एक शॉप जिस पर कि सिर्फ 95 रुपये में बेहद ही सुंदर कपड़े मिल रहे थे. लड़कियों के सुंदर-सुंदर टॉप शॉप में केवल 95 में मिल जाते हैं जबकि ईयररिंग से लेकर बैंगल्स तक आपको 50 से 100 रुपये में एक से बढ़कर एक डिजाइन में मिल जाएंगे.

लड़कियों को बेहद पसंद आता है जनपद का पटरी बाजार
वहीं जब यहां शॉपिंग करने के लिए आए लोगों से हमने बात की तो उनका कहना था कि यहां पर बेहद ही सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े मिल जाते हैं. खास बात ये रहती है कि जिस प्रकार आजकल नई नई फैशनेबल कपड़ों का ट्रेंड रहता है ऐसे में जनपथ मार्केट ना सिर्फ पॉकेट को सूट करती है बल्कि पहनने वालों को भी खुशी मिलती है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details