नई दिल्ली:छावला थाना की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोरी की वारदातों में शामिल है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ दीपक के रूप में हुई है और यह नजफगढ़ का रहने वाला है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद और कॉन्स्टेबल कमल सिंह पपरावत रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान बाइक सवार एक युवक ने पुलिस टीम को देखते ही अचानक ब्रेक लगाई और फिर बाइक की स्पीड बढ़ा कर वहां से भागने लगा, लेकिन अलर्ट पेट्रोलिंग टीम ने राव मानसिंह स्कूल के पास उसे ओवरटेक कर लिया.