नई दिल्ली:राजधानी में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में कोरोना के मामलों में तेजी देखती हुई इलाके को सील कर दिया गया है. यहां लोगों को तय की गई समय सीमा पर ही जरूरत का सामान लाने दिया जा रहा है.
चांदनी महल इलाका पूरी तरह से सील, तय समय पर ही जरूरत का सामान लाने की इजाजत - चांदनी महल इलाका सील
पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके को सील किया गया है. इसके बाद से इलाके में काफी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों को तय की गई समय सीमा में ही जरूरत का सामान लाने की अनुमति दी जा रही है.
![चांदनी महल इलाका पूरी तरह से सील, तय समय पर ही जरूरत का सामान लाने की इजाजत Chandni Mahal area is fully sealed where people allowed to take essential things on given time in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6853623-152-6853623-1587284785514.jpg)
चांदनी महल इलाके में तय सीमा पर ही लोगों को जाने की अनुमति
चांदनी महल इलाके में तय सीमा पर ही लोगों को जाने की अनुमति
आपको बता दें कि चांदनी महल इलाके मे कोरोना के 52 मामले सामने आए थे, जिसके बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया था. इसके बाद चांदनी महल थाने के भी 2 पुलिस कर्मियों के कारोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस स्टेशन को भी सील कर दिया गया था.
इसके अलावा तुर्कमान गेट, पहाड़ी भोजला, चितली कब्र, सुई वालान, तिराहा बेहराम खान, कुचा चेलान, कला महल जैसे इलाकों को सील किया गया है जहां सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक लोगों को जरूरत का सामान खरीदने की अनुमति दी गयी है.