नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की कमी हो रही है. वहीं अस्पताल प्रसाशन और परिजनों के सामने ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी बार-बार समस्या बन कर खड़ी हो जा रही है. जबकि दिल्ली पुलिस इस वक्त ऑन ग्राउंड ड्यूटी निभा ही रही है. इसके अलावा पुलिस आगे आ कर लोगों की मदद भी कर रही है.
चाणक्यपुरी पुलिस की मदद से प्राइमस हॉस्पिटल पहुंचा ऑक्सीजन का सिलेंडर - चाणक्यपुरी पुलिस ऑक्सीजन पहुंचाया
ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्राइमस हॉस्पिटल ने चाणक्यपुरी पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए हरियाणा की लिंडे ऑक्सीजन डिपो से बात कर सिलेंडरों की सप्लाई करवाई.
चाणक्यपुरी पुलिस की मदद से प्राइमस हॉस्पिटल पहुंचा ऑक्सीजन का सिलेंडर
यह भी पढ़ेंः-देश के बड़े शहरों में क्या है बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता का हाल
त्वरित कार्रवाई करते हुए चाणक्यपुरी पुलिस ने हरियाणा की लिंडे ऑक्सीजन डिपो से बात कर सिलेंडरों की सप्लाई करने को कहा. इसके लिए चाणक्यपुरी पुलिस के इंस्पेक्टर रजनीश को जिम्मेदारी दी गई. जिन्होंने बिना समय गंवाए हरियाणा से चाणक्यपुरी प्राइमस हॉस्पिटल तक सुपरवाइज करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों को पहुंचवाया.