नई दिल्ली:मध्य दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से कई पेटी अवैध शराब बरामद की है. ये शराब बिहार सप्लाई की जानी थी. जबकि बिहार में शराबबंदी हो चुकी है. आरोपी की पहचान मोहम्मद यूसुफ (40) के रूप में हुई है, जोकि जिला मधुबनी बिहार का रहने वाला है.
मध्य दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि हमारी टीम को एक गुप्त सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के आसपास एक शराब तस्कर बिहार के लिए शराब तस्करी करने वाला है.
स्पेशल स्टाफ के एसीपी ओपी लेखवाल की टीम ने तस्कर के खिलाफ जानकारी जुटानी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली की इस शराब को हरियाणा से सड़क मार्ग से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली लाया गया है. जिसके बाद इसे बिहार पार्सल किया जाना था.
पुलिस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एसआई सतवीर को 8:45 पर एक युवक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास भभूति मार्ग के पास खड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोहम्मद यूसुफ को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास मौजूद पार्सल की तलाशी की तो उसके अंदर थर्मोकोल के कार्टून से अवैध शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है.