दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए दिल्ली पुलिस चला रही अभियान

दिल्ली पुलिस लगातार जनता को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. इसी क्रम में सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर एहतियात बरताने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है.

central delhi police campaign to aware people over corona
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही पुलिस

By

Published : Jul 24, 2020, 2:13 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस आए दिन लोगों को कोरोना की रोकथाम और उससे बचाव के तरीके बता कर लोगों को जागरूक ही नहीं कर रही है बल्कि जान बूझकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन भी ले रही है.

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही पुलिस

इसी क्रम में सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर एहतियात बरताने के लिए एक अभियान शुरू किया है. जिसमें पुलिस ने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बरतने के महत्व को समझाया.

इसके अलावा पार्लियामेंट स्ट्रीट के एसीपी सूरजभान की देखरेख में दिल्ली पुलिस के जवानों ने राजपथ और उसके आसपास की जगह पर गरीब और जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए.


इसके अलावा पुलिस ने ऐसे 26 लोगों का चालान भी काटा है, जो जानबूझकर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इसी के साथ-साथ पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को समझाया भी और उन्हें चेतावनी भी दी. पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य मात्र यह लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details