नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस आए दिन लोगों को कोरोना की रोकथाम और उससे बचाव के तरीके बता कर लोगों को जागरूक ही नहीं कर रही है बल्कि जान बूझकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन भी ले रही है.
कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए दिल्ली पुलिस चला रही अभियान
दिल्ली पुलिस लगातार जनता को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. इसी क्रम में सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर एहतियात बरताने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है.
इसी क्रम में सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर एहतियात बरताने के लिए एक अभियान शुरू किया है. जिसमें पुलिस ने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बरतने के महत्व को समझाया.
इसके अलावा पार्लियामेंट स्ट्रीट के एसीपी सूरजभान की देखरेख में दिल्ली पुलिस के जवानों ने राजपथ और उसके आसपास की जगह पर गरीब और जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए.
इसके अलावा पुलिस ने ऐसे 26 लोगों का चालान भी काटा है, जो जानबूझकर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इसी के साथ-साथ पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को समझाया भी और उन्हें चेतावनी भी दी. पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य मात्र यह लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखना है.