नई दिल्लीःजी-20 सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर पूरी दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस के जवानों को इस कार्यक्रम के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है. सेंट्रल दिल्ली खासतौर पर राजघाट और शांति वन सहित तमाम महापुरुषों की समाधि स्थल की खूबसूरती बढ़ा दी गई है. इसके अतिरिक्त चांदनी चौक और जामा मस्जिद समेत अनेक ऐतिहासिक स्थलों की तैयारी भी अंतिम चरण में है. ये ऐतिहासिक स्थल विदेशी मेहमानों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा.
इसी कड़ी में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु मध्य जिला पुलिस संपूर्ण जिले में विभिन्न आयामों पर कार्य कर रही है. इसमें प्रमुख रूप से महत्त्वपूर्ण स्थानों पर विशेष पिकेट्स लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं. आपसी सामाजिक सामंजस्य के अंतर्गत गश्त के दौरान RWAs/MWAs व विभिन्न नागरिक संगठनों/संस्थाओं को इस विषय पर जानकारी देकर राष्ट्रीय गौरव के इस समारोह के दौरान सहयोग के लिए अनुरोध किया जा रहा है.