दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस हाई अलर्ट पर, कार्यक्रम 'विश्वास' के तहत पुलिस ले रही सहायता - दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

जी-20 सम्मेलन का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में दिल्ली पुलिस विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आखिरी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस स्थानीय नागरिकों और RWA के साथ मिलकर शांति सहयोग की अपील कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 11:22 AM IST

नई दिल्लीःजी-20 सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर पूरी दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस के जवानों को इस कार्यक्रम के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है. सेंट्रल दिल्ली खासतौर पर राजघाट और शांति वन सहित तमाम महापुरुषों की समाधि स्थल की खूबसूरती बढ़ा दी गई है. इसके अतिरिक्त चांदनी चौक और जामा मस्जिद समेत अनेक ऐतिहासिक स्थलों की तैयारी भी अंतिम चरण में है. ये ऐतिहासिक स्थल विदेशी मेहमानों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा.

इसी कड़ी में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु मध्य जिला पुलिस संपूर्ण जिले में विभिन्न आयामों पर कार्य कर रही है. इसमें प्रमुख रूप से महत्त्वपूर्ण स्थानों पर विशेष पिकेट्स लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं. आपसी सामाजिक सामंजस्य के अंतर्गत गश्त के दौरान RWAs/MWAs व विभिन्न नागरिक संगठनों/संस्थाओं को इस विषय पर जानकारी देकर राष्ट्रीय गौरव के इस समारोह के दौरान सहयोग के लिए अनुरोध किया जा रहा है.

इसके साथ ही पुलिस कार्यक्रम 'विश्वास' के तहत सामुदायिक पुलिसिंग की विभिन्न इकाईयों के सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनका साथ और सहयोग लिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस आपराधिक चरित्र वाले व्यक्तियों का ब्योरा इकट्ठा कर उन पर बारीकी से नजर रख रही है. इसके साथ ही डीसीपी संजय सेन ने मध्य जिला पुलिस सभी क्षेत्रवासियों से इस सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों को पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः

  1. G-20 Summit: दिल्ली सरकार के पांच बड़े अस्पताल हाई अलर्ट पर, 155 बेड किए गए आरक्षित
  2. G20 Summit: फुटपाथ पर रखे गमलों की सुरक्षा करेगी दिल्ली पुलिस, विस्फोटक लगाने का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details