नई दिल्ली: दिल्ली की ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी कूलर और चप्पल मार्केट इंद्रलोक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली जा रही है. इंद्रलोक मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अब्दुल वाहिद ने बताया कि इस मार्केट में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. जिसमें कूलर मार्केट, चप्पल मार्केट, खिलौना मार्केट और वीर बाजार शामिल है. इसके साथ ही इंद्रलोक मेन रोड और मस्जिद के पास भी कैमरे लगवाए गए हैं, ताकि इस मार्केट पर चारों तरफ से निगरानी रखी जा सके.
इंद्रलोक मार्केट में सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही निगरानी ये भी पढ़ें:-इलेक्ट्रिक होंगे दिल्ली के सभी सरकारी वाहन, जारी किया गया आदेश
अब्दुल वाहिद का कहना है कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों में कैमरे लगवाए हुए हैं. लेकिन सराय रोहिल्ला थाना एसएचओ लोकेंद्र कुमार द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद भी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ साथ दुकानदारों द्वारा अन्य कई जगहों पर कैमरे लगवाए गए हैं इससे सामान इत्यादि चोरी होने की संभावना कम रहती है. वहीं यदि कोई क्राइम होता तो पुलिस को उसका खुलासा करने में भी सहायता मिलती है.
अन्य दुकानदारों से भी की गई कैमरे लगवाने की गुजारिश
अब्दुल वाहिद ने उन लोगों से भी अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की गुजारिश की है, जिनमें अभी कैमरे नहीं हैं. ऐसा होने से यहां की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की जा सकेगी. सीसीटीवी कैमरे लगे होने से असामाजिक तत्व किसी तरह की आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की कोशिश न करेंगे.
ये भी पढ़ें:-NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, रेड जोन में लोनी का AQI