नई दिल्ली:अजेमरी गेट वार्ड के सीता राम बाजार स्थित कटरा गोकुल शाह में गुरुवार को नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद राकेश कुमार से ईटीवी भारत ने बातचीत की और कैंप के आयोजन के बारे में जाना.
निगम पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि ये कैंप वर्तमान वर्ष का हाउस टैक्स जमा कराने वालों के लिए विशेष छूट द्वारा लगाया गया है. जिसमे महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 15 प्रतिशत छूट दी गई है. राकेश कुमार ने कहा कि इसके अलावा भी अलग-अलग श्रेणियों मे छूट दी गई है. इससे पूर्व हमने पिछले महीने शत प्रतिशत ब्याज और जुर्माना माफी का कैंप लगाया था.
उन्होने कहा कि इस समय नॉर्थ एमसीडी की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है. इस तरह के कैंप जो वर्ष में एक महीनें में ही लगते है. इसे 2 से 3 महीने तक लगाने की जरूरत है ताकि सभी करदाता छूट का फायदा उठाकर टैक्स जमा करा सकें.