नई दिल्लीः कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा आज सिनेमा और खेल की बड़ी हस्तियों को एक पत्र जारी किया गया. आमिर खान, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, विराट कोहली और अन्य लोगों से अपील की गई है कि वे चीनी उत्पादों के विज्ञापन को करना बंद करें.
कैट ने फिल्मी कलाकारों ओर मशहूर हस्तियों को लिखा पत्र 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' में जुड़ने की अपील
जबकि दूसरी ओर कैट ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और अन्य लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय आंदोलन 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' के तहत चीनी उत्पादों के बहिष्कार में शामिल होने का न्योता दिया है.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि चीन की सेना ने नापाक तरीके से लद्दाख सीमा पर भारतीय सेना पर किया है. जिससे हर भारतवासी बेहद आक्रोशित एवं रोष में है और चीन को सबक सिखाने पर तुला हुआहै. इसी संबंद में में कैट ने मशहूर फिल्मी हस्तियों से कहा है कि वे चीनी उत्पादों का विज्ञापन करना तुरंत बंद करें.
चीन से आयात को कम करने का संकल्प
कैट ने दिस्मबर 2021 तक चीन से आयात को 13 बिल डॉलर यानी लगभग 1 लाख करोड़ के आयत को कम करने का संकल्प लिया है. वर्तमान में चीन में निर्मित वस्तुओं का भारत में वार्षिक आयात लगभग 70 बिलियन डॉलर या 5.25 लाख करोड़ रुपए का है.