नई दिल्ली:पूरे देश में इन दिनों चीन द्वारा किए गए दुस्साहस के बाद चीन को लेकर गुस्सा काफी ज्यादा बढ़ गया है. देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर एक बड़ी मुहिम भी 10 जून से शुरू कर दी है. जिसे भारतीय सामान अभिमान हमारा की संज्ञा दी गई है.
CAIT की महाराष्ट्र सरकार से मांग, चीनी कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट किया जाए रद्द - india china face off
भारत-चीन विवाद से देश में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में कैट ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि सरकार ने हाल ही में जिन तीन चीनी कंपनियों के साथ 5000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है. उसे देशहित के चलते जल्द रद्द किया जाए.
![CAIT की महाराष्ट्र सरकार से मांग, चीनी कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट किया जाए रद्द cait demanded maharashtra govt to cancel contract with chinese companies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7682060-954-7682060-1592558676329.jpg)
'देश को आर्थिक रूप से मजबूत करना'
इसी बीच आज कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर स्पष्ट रूप से मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में जिन तीन चीनी कंपनियों के साथ 5000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है. उसे देशहित के चलते जल्द से जल्द रद्द किया जाए. समय आ गया है कि पूरा देश अब चीन के खिलाफ एकजुट होकर जंग लड़े. हम लोग बॉर्डर पर तो जा नहीं सकते लेकिन अपने देश में ही रहकर चीन के सामान का बहिष्कार करके अपनी सेना की सहायता कर सकते हैं और अपने देश को भी आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं.