नई दिल्ली: जुमे की नमाज़ के बाद आज एक बार फिर जामा मस्जिद चौक पर लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
अलका लांबा पहुंची सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करनी
इस मौके पर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजापी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया.
क्या कहा अलका लांबा ने-
- हम 1 जनवरी से जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठ कर कैंडल जला कर इस कानून का विरोध कर रहे है.
- मैं शहर के तमाम भाइयों को कहना चाहती हूं कि वो अपने घर की मां-बहनों को इस कानून के खिलाफ बाहर भेज कर मुझे मज़बूत करें, जिससे मैं और ताकत के साथ अपनी आवाज़ उठा सकूं.
- अलका लांबा ने जनता से एक होकर इस कानून के खिलाफ लड़ने की अपील की.
- केजरीवाल खामोश बैठे हैं या तो वो बीजेपी से डर गए है या फिर उन्होंने बीजेपी संघ के साथ हाथ मिला लिया है.
- सीएए पर केजरीवाल अपना स्टैंड साफ करें.
- कांग्रेस के सभी बड़े नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस कानून के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा में आवाज उठा रहे हैं.
- हमें संवैधानिक तरीके से इस लड़ाई को जारी रखना है, किसी तरह की हिंसा नहीं करनी है. हम दिल्ली पुलिस का भी धन्यवाद करते हैं.
इस तरीके से अलका लांबा ने बीजेपी और आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा.