नई दिल्ली:हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में 27 नवंबर को लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) द्वारा 200 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. ये बसें 28 नवंबर तक चलाई जाएंगी. इसके लिए कौशांबी स्थित यूपीएसआरटी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध अन्य सभी बस अड्डे को भी बसें चलाने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सात डिपो आनंद विहार, कौशाम्बी, लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ को अपनी क्षमता अनुसार अलग-अलग बसें चलाने के लिए कहा गया है, जिससे मेले में जाने वाले और गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले में दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. इसके चलते वहां भारी पुलिस बल की भी तैनाती भी की जाती है. इस दौरान वाहनों की भारी भीड़ के चलते कई जगह लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ता है. गाजियाबाद से निकलने के बाद एनएच-9 पर गढ़मुक्तेश्वर टोल प्लाजा से पहले जाम की स्थिति ना बने इसके लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई थी, जिसमें लोगों को असुविधा से बचने के लिए कुछ सलाह एवं सुझाव दिए गए थे.
यह भी पढ़ें-प्रीमियम बस सेवा: लाइसेंस धारकों को कम से कम 25 बसों के बेड़े का संचालन करना होगा आवश्यक
गढ़मुक्तेश्वर की मान्यता:गढ़मुक्तेश्वर को भगवान शंकर के गणों की मुक्ति के केंद्र के रूप में माना जाता है. इस वजह से यहां पर श्रद्धालुओं की विशेष आस्था है. यहां के बृजघाट पर लोग बड़ी संख्या में गंगा में डुबकी लगाते हैं. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां गंगा स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप दूर हो जाते हैं.
किस मार्ग पर किस डिपो से चलेंगी कितनी बसें
रूट का नामबस अड्डे का नामबसों की संख्या
दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर आनंद विहार + कौशाम्बी 25
लोनी 10