दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होंगी बसें, यूपी रोडवेज कर रहा गांवों का सर्वे - उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के आबादी युक्त गांव जो यूपी परिवहन द्वारा संचालित बस सेवा से वंचित है. ऐसे तमाम गांव को बस सेवा से जोड़ा जाएगा.

यूपी रोडवेज कर रहा गांवों का सर्वे
यूपी रोडवेज कर रहा गांवों का सर्वे

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 5:26 PM IST

यूपी रोडवेज कर रहा गांवों का सर्वे

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत जल्द उत्तर प्रदेश परिवहन की बस सेवा उपलब्ध होनी शुरू हो जाएगी. दूर दराज के गांवों तक बसें उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोगों को शहर आने में परेशानी होती है. ऐसे में अब परिवहन विभाग की इस पहल के बाद गांव तक बस सेवा पहुंचेगी. अब लोगों को रोडवेज की बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गाजियाबाद में कुल 162 गांव है. किस तरह से बसों का संचालन होगा इसके लिए यूपी रोडवेज द्वारा सर्वे किया जा रहा है.

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनके वर्मा के मुताबिक, योगी सरकार द्वारा प्रदेश के आबादी युक्त गांव जो यूपी परिवहन विभाग द्वारा संचालित बस सेवा से वंचित है. ऐसे तमाम गांव को बस सेवा से जोड़ा जाएगा. 31 दिसंबर तक सरकार द्वारा ऐसे गांव को बस सेवा से जोड़ने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. ऐसे गांव जहां आबादी रहती है, लेकिन बस सेवा नहीं हैं. उन गावों का सर्वे करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा चार में गठित की गई है.

तहसीलदार गांवों का सर्वे कर रही है. 29 सितंबर को प्रदेश सरकार से आदेश मिलने के बाद एक अक्टूबर से सर्वे की शुरुआत की गई थी. सर्वे रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा. एनके वर्मा ने कहा कि ऐसे गांव जहां आबादी रहती है लेकिन सड़क मार्ग ना हो होने के चलते बसों का संचालन संभव नहीं है. ऐसे गांव की भी लिस्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी. जिससे की सड़कों का निर्माण करवाकर बसों का संचालन किया जा सकें. माना जा रहा कि दिसंबर तक बस सेवा से गांवों को जोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

  1. Anand Vihar Bus Stand: सड़क को बना दिया अवैध बस अड्डा, डिपो के अंदर सक्रिय निजी बसों के एजेंट
  2. एनसीआर में सिर्फ बीएस 6 बसें चलाएगा यूपीएसआरटीसी, प्रदूषण के स्तर में आएगी कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details