नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत जल्द उत्तर प्रदेश परिवहन की बस सेवा उपलब्ध होनी शुरू हो जाएगी. दूर दराज के गांवों तक बसें उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोगों को शहर आने में परेशानी होती है. ऐसे में अब परिवहन विभाग की इस पहल के बाद गांव तक बस सेवा पहुंचेगी. अब लोगों को रोडवेज की बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गाजियाबाद में कुल 162 गांव है. किस तरह से बसों का संचालन होगा इसके लिए यूपी रोडवेज द्वारा सर्वे किया जा रहा है.
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनके वर्मा के मुताबिक, योगी सरकार द्वारा प्रदेश के आबादी युक्त गांव जो यूपी परिवहन विभाग द्वारा संचालित बस सेवा से वंचित है. ऐसे तमाम गांव को बस सेवा से जोड़ा जाएगा. 31 दिसंबर तक सरकार द्वारा ऐसे गांव को बस सेवा से जोड़ने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. ऐसे गांव जहां आबादी रहती है, लेकिन बस सेवा नहीं हैं. उन गावों का सर्वे करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा चार में गठित की गई है.