नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके के कई बस स्टैंड की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. बस यात्रियों की सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. न तो यहां पर बैठने की व्यवस्था है और न ही यात्रियों को धूप और बारिश से राहत मिलने की व्यवस्था है. बस जब तक नहीं आती है, तब तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करते हुए, बस का इंतजार करना पड़ता है.
तस्वीरें जनकपुरी के धर्म मार्ग स्थित दशहरा ग्राउंड के पास बनी बस स्टैंड की हैं, देख सकते हैं कि बस स्टैंड की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. प्लास्टर टूट रहे हैं. इस बस स्टैंड के बनने के बाद से अब तक इसके मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया है. जिस वजह से इस बस स्टैंड का खस्ता हाल होता चला गया. ऐसा बदहाल नजारा, जनकपुरी के कई बस स्टैंड का है. ऐसे में यात्रियों को सुविधाओं के अभाव में कष्ट झेलते हुए बस का इंतजार करना पड़ता है. यात्री गर्मी में कड़ी धूप में बस के इंतेजार में परेशान रहते हैं तो वहीं बारिश के समय में पानी इनके लिए समस्या खड़ी कर देती है.