दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Janakpuri Bus Stand : जनकपुरी के कई बस स्टैंड की हालत जर्जर, यात्री परेशान - दिल्ली के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला

दिल्ली के जनकपुरी स्थित कई बस स्टैंड की हालत जर्जर है. यहां यात्रियों को बैठने की व्यवस्था तक नहीं है, जो बस यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. यात्री बस के इंतेजार में परेशान रहते हैं.

बस स्टैंड की हालत जर्जर
बस स्टैंड की हालत जर्जर

By

Published : Mar 19, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 2:37 PM IST

जनकपुरी बस स्टैंड की हालत जर्जर

नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके के कई बस स्टैंड की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. बस यात्रियों की सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. न तो यहां पर बैठने की व्यवस्था है और न ही यात्रियों को धूप और बारिश से राहत मिलने की व्यवस्था है. बस जब तक नहीं आती है, तब तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करते हुए, बस का इंतजार करना पड़ता है.

तस्वीरें जनकपुरी के धर्म मार्ग स्थित दशहरा ग्राउंड के पास बनी बस स्टैंड की हैं, देख सकते हैं कि बस स्टैंड की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. प्लास्टर टूट रहे हैं. इस बस स्टैंड के बनने के बाद से अब तक इसके मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया है. जिस वजह से इस बस स्टैंड का खस्ता हाल होता चला गया. ऐसा बदहाल नजारा, जनकपुरी के कई बस स्टैंड का है. ऐसे में यात्रियों को सुविधाओं के अभाव में कष्ट झेलते हुए बस का इंतजार करना पड़ता है. यात्री गर्मी में कड़ी धूप में बस के इंतेजार में परेशान रहते हैं तो वहीं बारिश के समय में पानी इनके लिए समस्या खड़ी कर देती है.

स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि जर्जर हो चुके इस बस स्टैंड पर बस का इंतजार उनके लिए काफी पीड़ादायक होता है. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इस जर्जर हो चुके बस स्टैंड को ठीक करने की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें :Unrest in Punjab: अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास तेज, सोमवार दोपहर तक इंटरनेट सेवा

वहीं, दिल्ली के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला ने कहा कि केजरीवाल सरकार बिना विजन के काम कर रही है. जहां बसें आती नहीं हैं, वहां नई बस स्टैंड बनवाया हैं. जहां हर दिन बसों का आना-जाना होता है, वहां की बस स्टैंड की हालत जर्जर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जनकपुरी के कई ब्लॉक में ऐसी ही खस्ताहाल में बस स्टैंड है. केजरीवाल ने डीटीसी को दिवालिया बना दिया है. न तो वो बस यात्रियों को सुविधाएं मिल पा रही हैं और न ही दिल्ली में पर्याप्त बसें ही हैं, जो बस यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही हैं.

Last Updated : Mar 19, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details