दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टुकड़े-टुकड़े गैंग का बचाव कर रहे CM केजरीवाल- विजेंद्र गुप्ता - vijendra gupta

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है. उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण से साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी.

CM के विरोध में सत्र में प्रदर्शन'

By

Published : Feb 21, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: बजट सत्र के दौरान दिल्ली सरकार को विपक्ष घेरने की तैयारी में है. नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां देश में काम कर रही है, विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस पर अपना पक्ष रखना चाहिए.

केजरीवाल सरकार पर सवाल

सत्र में कई मुद्दे उठाएगी भाजपा
दिल्ली सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कई मुद्दे ढूंढे हैं. दिल्ली के मतदाताओं को फोन कॉल कर झूठी सूचना देकर भ्रमित करने का मामला, दिल्ली के जनता को फोन कॉल पर बोलना कि उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है और केजरीवाल से दोबारा जुड़वा रहे हैं. 24 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने कि जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेता शोर कर रहे हैं, इस बारे में भी सरकार से सफाई मांगी जाएगी.

'AAP ने कोई काम नहीं किया'
नेता विपक्ष और अकाली-भाजपा गठबंधन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि चुनावी वर्ष में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग फिर आम आदमी पार्टी सरकार करने लगी है. भाजपा इसकी भी पोल खोलेगी. दिल्ली सरकार यह सिर्फ अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए कर रही है. पिछले 4 सालों में सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे वह खुलकर जनता के बीच बता कर चुनाव मैदान में उतरे.

'जनता को गुमराह कर रही AAP'
मनजंदर सिंह ने कहा कि पूर्ण राज्य के दर्जा का मुद्दा उठाकर केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर तीन बार विधानसभा में प्रस्ताव ला चुके हैं और उन्हें मालूम है कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो सकता. लेकिन सिर्फ दिल्ली वालों को गुमराह करने के लिए इस मुद्दे को पर जनता की सहानुभूति बटोरने चाहते हैं. नेता विपक्ष ने उक्त मुद्दों के अलावा नियम 55 के तहत अल्पकालिक चर्चा के लिए 20 सवाल सरकार से पूछा है और उम्मीद जताई है कि सरकार सवालों का जवाब सदन में देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details