दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साइड फुटरेस्ट पर खड़े होकर 100 किलोमीटर चलाई मोटसाइकिल, इस BSF इंस्पेक्टर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

बीएसएफ इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया ने बुधवार को रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल को साइड फुटरेस्ट पर खड़े होकर 100.9 किलोमीटर चलाया (rode motorcycle 100 kms standing on footrest) और विश्व रिकॉर्ड बना दिया. यह अनोखा रिकॉर्ड उन्होंने दिल्ली के गोलाधर ग्राउंड में बनाया.

By

Published : Dec 29, 2022, 2:13 PM IST

rode motorcycle 100 kms standing on footrest
rode motorcycle 100 kms standing on footrest

इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली:राजधानी के गोलाधर ग्राउंड में बुधवार को बीएसएफ की जांबाज टीम ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. इस उपलब्धि को सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया ने हासिल किया, जिन्होंने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल को साइड फुटरेस्ट पर खड़े होकर गोलाधर ग्राउंड में लगातार 2 घंटे 38 मिनट और 23 सेकेंड में 100.9 किलोमीटर चलाकर (rode motorcycle 100 kms standing on footrest) एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

बीते 16 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक सीमा सुरक्षा बल की जांबाज टीम ने, 5 नए विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. जांबाज टीम ने विजय दिवस पर नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की श्रृंखला शुरू की थी. इस कड़ी में 21 दिसंबर 2022 को जांबाज टीम के टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटर साइकिल पर लगे 12 फिट 10 इंच के पोल पर खड़े होकर, चलती मोटर साइकिल कि उल्टी दिशा में बड़े होकर लगातार 5 घंटे, 26 मिनट और 3 सेकेंड तक लगातार मोटर साइकिल चलाकर 174.1 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया किया था. यह खतरनाक स्टंट आर के बाधवा परेड ग्राउंड छावला नई दिल्ली में हुआ था.

वहीं 19 दिसंबर 2022 को सीमा सुरक्षा बल की जांबाज मोटरसाइकिल टीम के आरक्षक प्रसनजीत एन. आर. देव ने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल कि फ्यूल टैंक पर बड़े होकर लगातार 1 घंटा, 40 मिनट और 6 सेकंड तक मोटरसाइकिल चलाकर 59.1 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया किया था. यह इवेंट टोल प्लाजा नंबर 21 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश पर किया गया था.

इससे पहले 16 दिसंबर 2022 को जांबाज टीम के कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने अपने साथी आरक्षक सुधाकर के साथ रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटर साइकिल पर लगी 12 फिट 9 इंच सीढ़ी पर खड़े होकर लगातार 2 घंटे, 21 मिनट और 48 सेकंड लगातार मोटर साइकिल चलाकर 81.5 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. वहीं दोपहर बाद टीम के उपकप्तान इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया ने एक और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटर साइकिल पर लेटकर लगातार 2 घंटे 6 मिनट 17 सेकंड लगातार मोटरसाइकिल चलाकर 70.2 किलोमीटर दूरी तय कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया किया. यह खतरनाक स्टंट आर के बाघवा परेड ग्राउंड छावला नई दिल्ली में किया गया.

अपनी टीम के साथ इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया

आपको बताते चलें टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह और उप कप्तान इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया आपस में सगे भाई हैं और वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं. एक ही परिवार के दो सगे भाइयों ने 16 दिसंबर 2022 से 5 विश्व रिकॉर्ड बना डाले हैं. बात अगर टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह की करें, तो उनके नाम 6 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. वहीं टीम के उप कप्तान इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया के नाम 2 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं.

सीमा सुरक्षा बल के जांबाज टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह बताया कि पंकज कुमार सिंह, आईपीएस महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल के दिशा निर्देशों और प्रेरणा से वो इन उपलब्धियों को हासिल करने में सफल हुए हैं. उन्होंने बताया की जांबाज टीम आगे भी ऐसे ही खतरनाक स्टंट करके नए नए विश्व रिकॉर्ड बनाएगी और देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सीमा सुरक्षा बल जांबाज टीम का नाम गूंजेगा.

यह भी पढ़ें-'बैक पोल राइडिंग' में BSF ने बनाया विश्व कीर्तिमान, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने तोड़ा भारत का ही रिकॉर्ड

इससे पहले वर्ष 2018 में जांबाज टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल पर लगे 16 फिट 5 इंच के पोल पर लगातार 10 घंटे 34 मिनट 27 सेकंड चलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस विश्व रिकॉर्ड को बनाते समय वे 16 फिट 5 इंच के पोल से तेज हवा के दबाव में आने से गिर गए थे, जिसमें उनकी तीन हड्डियां भी टूट गई थी. लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह फिर कोई विश्व रिकॉर्ड बनाया पाएंगे. हालांकि उन्होंने बेमिसाल जज्बे का प्रदर्शन करते हुए मात्र 6 दिन बाद ही तीन टूटी हुई हट्टियों के साथ मोटरसाइकिल से चलते हुए 16 फिट 5 इंच के पोल पर लगातार 10 घंटे, 34 मिनट और 27 सेकंड चलकर विश्व रिकॉर्ड बनाकर सबको अचंभित कर दिया था. इस जोश और प्रदर्शन ने उनके अदम्य साहस का परिचय और कभी न रुकने का संदेश पूरी दुनिया को दिया.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 3 दिन में फतह किया माउंट किलिमंजारो, तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details