दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जिनके सामने करता था बड़ी-बड़ी बातें, उसी ने कर लिया किडनैप! फिरौती की जगह मिली हवालात - delhi police

दिल्ली में कुछ लड़कों ने अपने ही दोस्त को पैसों के लिए किडनैप कर लिया.परिवार को कॉल करके 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई.

कुछ लड़कों ने अपने ही दोस्त को किया किडनैप etv bharat

By

Published : Jul 30, 2019, 11:19 PM IST

नई दिल्ली: दोस्तों के बीच अपना स्टेटस दिखाने के लिए कई बार लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन कभी-कभी यह मुसीबत का कारण बन जाती है. कौशांबी के रहने वाले एक युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ. दोस्तों को जब उसने काफी पैसे कमाने की बात कही तो वह उसे ही अगवा कर ले गए. उसके परिवार से फिरौती मांगी लेकिन चारों आरोपी गिरफ्तार हो गए.

कुछ लड़कों ने अपने ही दोस्त को किया किडनैप

दिल्ली घूमने आए थे
डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार 28 जुलाई को कौशांबी की रहने वाली संतरा नामक महिला ने जामा मस्जिद थाने में अपने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि वह बीते 25 जुलाई को अपने पति और बेटे के साथ दिल्ली आकर जामा मस्जिद के होटल में ठहरी थी. वे यहां की ऐतिहासिक इमारतों को देखने और घूमने आए थे. 28 जुलाई की दोपहर उसका बेटा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास अपने दोस्त से मिलने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

चार लाख रुपये की मांगी गई फिरौती
महिला ने जब अपने बेटे को फोन मिलाया तो कॉल उठाने वाले ने बताया कि उसका अपहरण हो गया है. उसे छोड़ने के लिए चार लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. महिला ने उसे बताया कि इतने रुपये नहीं है तो बदमाश 50 हजार रुपये पर आ गए. उन्होंने एक बैंक खाते में रकम जमा करवाने को कहा. शिकायत मिलने पर इस बाबत जामा मस्जिद थाने में एफआईआर दर्ज की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए दरियागंज वीर सिंह की देखरेख में जामा मस्जिद एसएचओ करण सिंह और इंस्पेक्टर महेश कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की.

टेक्निकल सर्विलांस से पकड़े गए आरोपी
पुलिस को जांच में पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए कॉल महिला के बेटे सूरज के फोन से किया था. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को पता चला कि अगवा किये गए लड़के को दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर के पास रखा गया है. इस जानकारी पर रजोकरी इलाके में छापा मारकर पुलिस ने अगवा किए गए सूरज को मुक्त करवा लिया. अपहरण में शामिल गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान राजीव कुमार, चंदन, राहुल और सिकंदर के रूप में की गई है. चारों रजोकरी इलाके के रहने वाले हैं.

अगवा करने वाले निकले दोस्त
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले सूरज के साथ एक दुकान में काम कर चुके हैं. नौकरी छोड़ने के बाद भी वह आपस में संपर्क में रहते थे. सूरज ने हाल ही में उन्हें बताया था कि सूरत में काम कर उसने अच्छा पैसा कमाया है. उन्हें जब पता चला कि सूरज दिल्ली में मौजूद है तो उन्होंने उसे अगवा कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details