नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली में कश्मीरी गेट से आईटीओ की तरफ जाने वाली सड़क पर बीती रात एक ओवर स्पीड बीएमडब्ल्यू कार पलट गई. जानकारी के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू सवार कलाबाजी कर रहा था कि इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई. हादसे में कार ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बीएमडब्ल्यू गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी असंतुलित हो गई थी, जिससे ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसे का शिकार हो गया.
बता दें, रविवार सुबह ही पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में बीएमडब्ल्यू गाड़ी ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी, इसमें इलाज के दौरान स्कूटी सवार की मौत हो गई थी. उसके बाद गुस्साए लोगों ने मोती नगर में दिन में सड़क जाम कर दिया था और जमकर नारेबाजी की थी.
गरीबों का ई-रिक्शा लूटने वाले दो बदमाशों को बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटा गया ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान विशाल उर्फ भूरा और अंकित के रूप में हुई है. यह दोनों जेजे कॉलोनी सेक्टर 3 द्वारका के रहने वाले हैं.