दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP के खिलाफ BJP ने राजीव चौक पर चलाया जनसंपर्क अभियान, सीएम केजरीवाल के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी के कई दिग्गज नेता आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित तमाम नेता मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 3:53 PM IST

बीजेपी का जनसंपर्क अभियान

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज कनॉट प्लेस स्थित राजीव चौक मेट्रो के गेट नंबर 6 के पास जनसंपर्क अभियान चलाया, इसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ लोगों के बीच पम्फलेट बांटे गए और उन्हें दिल्ली सरकार के द्वारा की गई कथित भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित तमाम नेता दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

बीजेपी का कहना है कि मनीष सिसोदिया तो अभी सिर्फ झांकी है, केजरीवाल का आना अभी बाकी है. बीजेपी शराब घोटाले का मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल को बता रही है. वह कह रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वही कहते थे कि अगर उनके किसी मंत्री पर यह सरकार में किसी भी नेता पर भ्रष्टाचार का दाग होगा तो वह इस्तीफा देंगे. लेकिन आज तो उनके दो-दो मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. इसके बावजूद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.

बीजेपी नेता और बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कथित तौर पर दिल्ली सरकार में हुए शराब घोटाले को लेकर आवाज उठाई थी और कई जगह हम लोगों ने प्रदर्शन भी किए थे. हमारी मेहनत रंग लाई और शराब के ठेके भी बंद हुए. नई आबकारी नीति को भी वापस लेना पड़ा और दिल्ली के शराब मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी जेल जाना पड़ा. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक साथ मिलकर शराब की दुकानों के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में लाठी भी खाई. कई दिनों तक हमने इस लड़ाई को लड़ा और अंत में जीत सच्चाई की हुई.

ये भी पढ़ेंः Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया से 11 घंटे की पूछताछ पर उनके वकील ने जताई आपत्ति

उन्होंने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला में जेल जाना पड़ा गया. सीबीआई के बाद उन्हें ईडी ने भी गिरफ्तार किया और पूछताछ भी कर रही है. इसमें कई करोड़ का घोटाला हुआ है और इस घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. जब तक वे इस्तीफा नहीं देते, तब तक बीजेपी जगह-जगह रोज जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को जागरूक करेगी और उन्हें इस घोटाले के बारे में जानकारी देगी.

ये भी पढे़ंः LG Targeted Kejriwal: सीएम केजरीवाल के सामने LG ने कहा- बोलने की मर्यादा टूटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details