नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को लेकर बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के दो विधायक इसी काम में लगे हैं, जो पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने में लगे हैं.
बीजेपी विधायक गुर्जर ने कहा कि पिछले महीने भी लोनी में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. विधायक का दावा है कि केवल दिल्ली में पांच लाख से अधिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी रह रहे हैं. जबकि, एनसीआर में तकरीबन 10 लाख रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध रूप से बसे हुए हैं. उम्मीद है केंद्र और प्रदेश सरकार की एजेंसियां अवैध रूप से बसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
'मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं, पुलिस लगातार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर रही है. आज भी लोनी बॉर्डर पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है".